SUBSCRIBE NOW

Search
Close this search box.
Home » जिला समाचार » पैर में फैक्चर हुआ था और इलाज कर रहे थे हार्ट अटैक का, मौत के बाद परिजनों ने मचाया हंगामा

पैर में फैक्चर हुआ था और इलाज कर रहे थे हार्ट अटैक का, मौत के बाद परिजनों ने मचाया हंगामा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्रेया न्यूज़ ,
निजी चिकित्सालय पर इलाज में लापरवाही का आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस

शाहडोल|09may2024. 10:01am

 

निजी चिकित्सालय पर इलाज में लापरवाही का आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस
शहडोल. नगर के निजी चिकित्सालय में मंगलवार को मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान परिजनो ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस व अस्पताल प्रबंधन की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए। जानकारी के अनुसार मानपुर के सेमरी निवासी गया प्रसाद पटेल 60 वर्ष का पेड़ से गिरने की वजह से पैर फैक्चर हो गया था। वृद्ध को परिजनों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। मेडिकल कॉलेज से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में वृद्ध के पैर का ऑपरेशन हुआ था और वहीं उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही मंगलवार की सुबह वृद्ध की मौत हो गई। इसके बाद परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के बेटे सत्य प्रकाश पटेल ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। बेटे का कहना था कि पैर में फैक्चर हुआ था और इलाज हार्ट का किया जा रहा था। इलाज के नाम पर अधिक पॉवर की दवा दी गई है, जिस वजह से उनकी मौत हुई है। चिकित्सक मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं। बाद में समझाइश दी गई।
बीमार युवक की ट्रेन में बिगड़ी हालत, अस्पताल ले जाने से पहले तोड़ा दम
शहडोल. हाजीपुर से दुर्ग लौटते समय बीमार युवक ने ट्रेन में दमतोड़ दिया, जिसको शहडोल स्टेशन में उताकर विवेचना करते हुए शव परीक्षण कराया गया। जानकारी के अनुसार कामता दास पिता किशन दास निवासी दुर्ग छत्तीगढ़ 15 दिन पहले हाजीपुर काम करने गया था। इसी दौरान युवक की तबियत बिगड़ गई। कामता दास के साथियों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी।
जिसके बाद परिजन उसके दोस्त को हाजीपुर पहुंचाने के लिए कहा। मंगलवार को बौरनी- गोंदिया एक्सप्रेस उसे हाजीपुर ले जाया रहा था, इस दौरान कटनी के पास युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी जीआरपी को दी गई। शहडोल स्टेशन में जीआरपी पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा तैयार करते हुए परीक्षण कराया। समाजसेवी शेखर ढंड ने शव को एम्बुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पीएम कराने के बाद दुर्ग के लिए भिजवाया।

Shreya News
Author: Shreya News

Leave a Comment

READ MORE

  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • Marketing Hack4u

READ MORE

Join Us