SUBSCRIBE NOW

Search
Close this search box.
Home » राज्य » MP Weather: पृथ्वीपुर रहा सबसे गर्म, कई जिलों में तूफान के साथ बारिश, शहडोल में आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत

MP Weather: पृथ्वीपुर रहा सबसे गर्म, कई जिलों में तूफान के साथ बारिश, शहडोल में आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्रेया न्यूज़
MP Weather News: मध्यप्रदेश में तेज गर्मी का दौर जारी है। सोमवार को निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर सबसे गर्म रहा। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में तूफान के साथ बारिश भी हुई। शहडोल में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है।
भोपाल. 20 May 2024 12:11 pm. padma mishra.

MP Weather Prithvipur was hottest rain with storm in many districts 2 died due to lightning in Shahdol

मध्यप्रदेश में सोमवार को जहां कई जिलों में लोग गर्मी से परेशान रहे। वहीं, कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। जबकि शहडोल-सोहगपुर थाना अंतर्गत ग्राम मैका में अकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर सबसे गर्म रहा। यहां पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद नौगांव (छतरपुर), रतलाम और दतिया भी काफी गर्म रहा। यहां पारा 45.5 डिग्री रहा। वहीं, खजुराहो में पारा 44.8 डिग्री दर्ज किया गया।

शहडोल-सोहगपुर थाना अंतर्गत ग्राम मैका में अकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। ग्राम मैकी निवासी शंखी चौधरी पति राम चरण चौधरी 50 वर्ष अपने नाती आयुष 11 वर्ष के साथ सोमवार सुबह ग्राम मैका तेंदुपत्ता तोड़ने गई थी। उक्त स्थान पर गांव के अन्य लोग भी मौजूद थे। इस बीच सुबह जब बादल गर्जना के साथ बारिश होने लगी तो बाकी लोग अपने अपने घर लौट गए। जबकि महिला अपने नाती को लेकर वहीं समीप स्थित लिपटिस पेड़ के पास छुप गई। तभी तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

कम हुआ दतिया का तापमान
इस समय प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है। इधर, सोमवार को दतिया में तापमान पहले से कुछ कम हुआ है। यहां अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि रविवार को दतिया में 47.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। वहीं, राजगढ़ में पारा 45 डिग्री रहा।

प्रदेश के मुख्य शहरों का अधिकतम तापमान 

  • भोपाल- 41.8 डिग्री
  • जबलपुर- 41.2 डिग्री
  • इंदौर – 43.1 डिग्री
  • उज्जैन- 44 डिग्री
  • ग्वालियर- 44.7 डिग्री
  • खजुराहो- 44.8 डिग्री

प्रदेश के इन जिलों में हुई बारिश
इधर, भीषण गर्मी के बीच इंदौर, सागर, रीवा, शहडोल और बैतूल समेत कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई है। सागर जिले के बीना में शाम को हल्की बारिश हुई। वहीं, खुरई में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी में राहत मिली।

Shreya News
Author: Shreya News

Leave a Comment

READ MORE

  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • Marketing Hack4u

READ MORE

Join Us