SUBSCRIBE NOW

Search
Close this search box.
Home » राजनीति » UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी में एक बजे तक 39.55% मतदान, बाराबंकी में सबसे अधिक, लखनऊ में सबसे कम

UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी में एक बजे तक 39.55% मतदान, बाराबंकी में सबसे अधिक, लखनऊ में सबसे कम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्रेया न्यूज़
Uttar Pradesh Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Polling Live News: 
पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

Uttar Pradesh .20 May 2024 02:10 PM padma mishra . 

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting Live Polling on 14 Seats Amethi Raebareli Lucknow Jhansi

लाइव अपडेट

02:09 PM, 20-MAY-2024
UP Lok Sabha Election 5th Phase Voting: जालौन सीट पर 39.50 फीसदी मतदान

जालौन निर्वाचन क्षेत्र में कुल 39.50 प्रतिशत मतदान हुआ
विधानसभा भोगनीपुर-   41.68 प्रतिशत
विधानसभा माधौगढ़- 37.93 प्रतिशत
विधानसभा कालपी- 39.5 प्रतिशत
विधानसभा उरई- 39.9 प्रतिशत
विधानसभा गरौठा- 38.91 प्रतिशत

02:00 PM, 20-MAY-2024
UP Lok Sabha Election 2024: हमीरपुर में दोपहर एक बजे तक 40.71 प्रतिशत मतदान

चरखारी- 40.32 प्रतिशत
तिंदवारी 38.60 प्रतिशत
महोबा – 41.35 प्रतिशत
राठ- 42.33 प्रतिशत
हमीरपुर सदर – 40.59 प्रतिशत

01:59 PM, 20-MAY-2024
UP Lok Sabha Chunav 5th Charan Voting: झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर 43.61 प्रतिशत मतदान

222 बबीना विधान सभा – 41.77
223 झांसी नगर विधान सभा – 37.9
224 मऊरानीपुर विधान सभा – 40.65
226 ललितपुर विधान सभा – 46.96
227 महरौनी विधान सभा – 49.2

01:57 PM, 20-MAY-2024
UP Lok Sabha Election 5th Phase Voting: बांदा लोकसभा सीट पर 40.20 फीसदी मतदान

बांदा में दोपहर एक बजे तक 40.20 फीसदी मतदान हुआ।
चित्रकूट की दोनों विधानसभाओं में दोपहर एक बजे तक 41 फीसदी मतदान हुआ।

01:44 PM, 20-MAY-2024
UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में एक बजे तक 39.55 फीसदी मतदान

अमेठी सीट पर 38.21 फीसदी मतदान
कैसरगंज सीट पर 38.50 प्रतिशत वोटिंग
कौशांबी सीट पर 36.25 फीसदी मतदान
गोंडा सीट पर 36.67 प्रतिशत वोटिंग
जालौन सीट पर 39.50 फीसदी मतदान
झांसी सीट पर 43.61 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर सीट पर 39.85 फीसदी मतदान
फैजाबाद लोकसभा सीट पर 40.77 प्रतिशत वोटिंग
बांदा लोकसभा सीट पर 40.20 फीसदी मतदान
बाराबंकी लोकसभा सीट पर 44.77 प्रतिशत वोटिंग
मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर 41.43 फीसदी मतदान
रायबरेली लोकसभा सीट पर 39.69 प्रतिशत मतदान
लखनऊ सीट पर 33.50 प्रतिशत वोटिंग
हमीरपुर सीट पर 40.71 फीसदी मतदान

01:40 PM, 20-MAY-2024
भोगनीपुर विधानसभा में 41.68 प्रतिशत मतदान

कानपुर देहात के 45 जालौन लोकसभा अंतर्गत 208 भोगनीपुर विधानसभा में दोपहर एक बजे तक 41.68 प्रतिशत मतदान हुआ।

01:35 PM, 20-MAY-2024
मिमिक्री स्टार जय विजय सचान ने की अपील

हमीरपुर में शहर के बूथ संख्या 94 में मिमिक्री स्टार जय विजय सचान ने अपने अंदाज में मतदान की अपील की।

01:33 PM, 20 MAY-2024
अब तक मात्र दो वोट पड़े

फतेहपुर के बिंदकी तहसील क्षेत्र मलवा विकासखंड के ग्राम सभा चित्तापुर परिषदीय विद्यालय में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या 25 में अब तक मात्र दो मत पड़े हैं। ग्रामीणों ने मार्ग का निर्माण न होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मतदान का बहिष्कार किया है।

01:22 PM, 20-MAY-2024
सुबह नौ बजे तक मात्र 14 वोट पडे़

चित्रकूट में बरूआ भाग संख्या 46 बूथ नम्बर 48 में सुबह नौ बजे तक मात्र 14 वोट पडे़। इसके बाद मतदाताओं ने 13 किमी. रोड क्षतिग्रस्त होने पर बनवाने की मांग को लेकर बहिष्कार किया। मतदाताओं का कहना है कि जबतक डीएम मौके पर नहीं आएंगे बहिष्कार जारी रहेगा।

01:10 PM, 20-MAY-2024
महिला का पोलिंग अधिकारी पर गलत निशान पर वोटिंग कराने का आरोप

कानपुर देहात में 45 जालौन लोकसभा अंतर्गत 208 भोगनीपुर विधानसभा पर सुबह 11 बजे तक 29.97 प्रतिशत वोटिंग हुई। फतेहपुर लोकसभा के जहानाबाद में एक महिला मतदाता ने पोलिंग अधिकारी पर गलत निशान पर वोटिंग कराने का आरोप लगाया है। मामला बूथ 197 का है।

Shreya News
Author: Shreya News

Leave a Comment

READ MORE

  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • Marketing Hack4u

READ MORE

Join Us