SUBSCRIBE NOW

Search
Close this search box.
Home » राज्य » ऐसा क्या हुआ जो……भोपाल से अमेरिका जाएगा 4 साल का मासूम बच्चा

ऐसा क्या हुआ जो……भोपाल से अमेरिका जाएगा 4 साल का मासूम बच्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्रेया न्यूज़ ,
Bhopal News: विदेशी दंपती को मिली मंजूरी, अपर कलेक्टर न्यायालय के सामने पूरी हुईं औपचारिकताएं.

भोपाल•May 15, 2024 / 10:36 am• padma mishra

America adopted

Bhopal News: इंटरनेशनल फैमिली डे के मौके पर बचपन से अनाथ 4 साल के मासूम बच्चे को माता-पिता का साया मिल गया। अमेरिका में रहने वाले विदेशी दंपती को मंगलवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मातृ छाया सेवा भारत संस्था में रहने वाले 4 साल के मासूम बच्चे को गोद देने की अनुमति जारी की।
22 बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी
इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। समिति ने अमेरिका में रहने वाले दंपति की कई राउंड की स्क्रीनिंग की थी। वह बच्चा क्यों गोद लेना चाहते हैं, उसे कैसे रखेंगे और किस प्रकार उसकी शिक्षा दीक्षा भविष्य में की जाएगी। इसकी पूरी रूपरेखा पर पिछले कई दिनों से मंथन चल रहा था। भोपाल जिला प्रशासन की निगरानी में अभी तक 22 बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।
यह है नियम
25 सितंबर 2022 को दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के लागू होने के बाद भारत शासन द्वारा दत्तक ग्रहण प्रक्रिया को आसन बनाते हुए दत्तक ग्रहण आदेश कलेक्टर अथवा अपर कलेक्टर द्वारा प्रदाय किया जाता है। विनियम के लागू होने के बाद भोपाल में अब तक 22 दत्तक ग्रहण आदेश जारी किए जा चुके हैं। जिसमें 8 आदेश अंतरराष्ट्रीय दत्तक ग्रहण आदेश और 14 राष्ट्रीय आदेश दिए गए। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी भारत की कारा संस्था एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपा संस्था निगरानी करती है।
बच्चे को गोद देने की प्रक्रिया पूरी की गई है। इसकी निगरानी के लिए गाइड लाइन बनी हुई है। कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर 

Shreya News
Author: Shreya News

Leave a Comment

READ MORE

  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • Marketing Hack4u

READ MORE

Join Us