SUBSCRIBE NOW

Search
Close this search box.
Home » Uncategorized » Weather: प्रदेश में कल से थमेगा बारिश का दौर, मई की गर्मी का बढ़ेगा असर

Weather: प्रदेश में कल से थमेगा बारिश का दौर, मई की गर्मी का बढ़ेगा असर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्रेया न्यूज़
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो जाएगी और मौसम स्थिर हो जाएगा।

इंदौर.18 May 2024 12:16 pm. padma mishra

weather imd mausam update forecast indore sagar bhopal jabalpur chhindwara

मध्यप्रदेश में पिछले दस दिन से लगातार आंधी, बारिश और गर्मी तीनों मौसम एक साथ देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इंदौर में दिनभर गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे और शाम को बारिश हुई। विजय नगर, पलासिया क्षेत्र में सड़कें भीग गई और कई अन्य क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। आईएमडी की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन का कहना है कि अभी भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस जारी है। उम्मीद है कि शनिवार को सिस्टम मप्र से गुजर जाएगा। इसके बाद गर्मी बढ़ेगी और मौसम में स्थिरता आ जाएगी। प्रदेश में सबसे ग्वालियर 44.9 डिग्री के साथ सबसे अधिक गर्म रहा। 21.6 डिग्री के साथ मंडला में सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा।

यहां हुई बारिश और ओलावृष्टि
गुरुवार शुक्रवार के बीच छिन्दवाड़ा (सिंगोड़ी), सिवनी (छपारा), मंडला (नारायणगंज) में ओलावृष्टि दर्ज की गई। जुन्नारदेव 4.2, तामिया 3.0, लखनादौन 2.3, पांढुर्णा 2.2, अमरवाड़ा 2.2, नारायणगंज 2.1, डही 2.0, थांदला 1.6, बरेला 6.0, मंडला 7.4, छिंदवाड़ा 6.0, अमला 1.5, मुलताई 1.4, केवलारी 1.3, सिवनी 0.6, चांद 0.4 में बारिश दर्ज की गई। वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में)

कल यहां पर बारिश की चेतावनी
बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलिराजपुर, धार, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, निवाड़ी, बैतूल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में।

Shreya News
Author: Shreya News

Leave a Comment

READ MORE

  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • Marketing Hack4u

READ MORE

Join Us