SUBSCRIBE NOW

Search
Close this search box.
Home » राज्य » भोपाल में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, कई बस्तियों और बाजारों पर चलेगा बुल्डोजर, सर्वे शुरु

भोपाल में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, कई बस्तियों और बाजारों पर चलेगा बुल्डोजर, सर्वे शुरु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्रेया न्यूज़
सर्वे शुरू: दो किलोमीटर में छह बड़े अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। कटारा हिल्स से नर्मदापुरम रोड तक चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बन चुकी हैं बस्तियां और बाजार।

भोपाल•May 17, 2024 / 12:59 pm• padma mishra

big action against encroachment

Bhopal News. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अतिक्रमण ( encroachment ) के खिलाफ प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। नर्मदापुरम रोड प्रधान मंडपम से कटारा हिल्स और आगे बायपास तक 250 से अधिक अवैध कब्जों, निर्माणों को जिला प्रशासन ( District Administration ) चिन्हित कर रहा है। प्रशासन की टीम गुरुवार को कटारा रोड पर अतिक्रमण का सर्वे करने पहुंची। करीब दो किमी लंबाई तक अतिक्रमण जांचे गए। यहां पहले दिन 6 बड़े अतिक्रमण चिन्हित किए गए। स्थिति ये हैं कि लोगों ने कटारा हिल्स रोड 80 फीट सीमेंटेड रोड के आसपास मछली बाजार समेत रेत बाजार बना दिया है।
यहां भी अतिक्रमण चिन्हित कर हटाएं
शहर के नेहरू नगर रोड, पीएंडटी रोड, ओरा मॉल से शाहपुरा थाना होते हुए आकृति तक, गुलमोहर अस्सी फीट रोड, अरेरा कॉलोनी की रोड, शाहपुरा रोड, सनखेड़ी रोड व अन्य। यहां सरकारी जमीन पर कब्जे कर जमकर दुकानें बनाकर कारोबार किया जा रहा है।
ऐसे समझें स्थिति

-नहर की ओर जगह कम है, लेकिन यहां छोटी झुग्गियां बना ली गई है।

-रोड के दूसरी ओर बड़ी संख्या में झुग्गियां है और बड़े ह्रश्वलॉट घेरकर यहां शेड लगाकर दुकानें लगा दी गई है। कारोबार किया जा रहा है।
-रोड किनारे निर्माण सामग्री और छोटे बाजार शुरू कर दिए गए हैं।
-चार से अधिक धार्मिक स्थल भी बनाकर सरकारी जमीन को कब्जे में लेने की कोशिश है। 

-यहां रोड किनारे कॉलोनियों में लोगों ने रोड की तरफ अपने घर के दरवाजे बना लिए हैं। रोड पर दरवाजों से दुकानें बनाकर कारोबार की कोशिश की जा रही, इससे इस रोड पर ट्रैफिक बाधित होने की स्थिति बन रही है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार ?
इस संबंध में एसडीएम रविशंकर राय का कहना है कि हमने कटारा रोड किनारे सरकारी जमीन का सर्वे शुरू किया है। इसके आधार पर कार्रवाई कर जमीन को मुक्त कराया जाएगा।
Shreya News
Author: Shreya News

Leave a Comment

READ MORE

  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • Marketing Hack4u

READ MORE

Join Us