SUBSCRIBE NOW

FOLLOW US

Search
Close this search box.
Home » खेल » IPL 2021 के बाद से क्यों नहीं हुआ एक भी Super Over मैच, जानें इसके नियम और इतिहास

IPL 2021 के बाद से क्यों नहीं हुआ एक भी Super Over मैच, जानें इसके नियम और इतिहास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्रेया न्यूज़ ,
साल 2020 में 4 बार सुपर ओवर के मुकाबले हुए, जिसमें दो मैच मुंबई इंडियंस और दो मैच पंजाब किंग्स के शामिल थे। पहली बार साल 2009 में सुपर ओवर मैच हुआ था और तब से अब तक 14 बार आईपीएल में सुपर ओवर के मुकाबले खेले जा चुके हैं।नई दिल्ली•May 14, 2024 / 12:33 pm. padma mishra 

Super Over Rule in IPL

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अब तक 62 मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन अब तक एक भी सुपर ओवर नहीं खेला गया है। यही नहीं जब से आईपीएल में 8 से बढ़कर 10 टीमें हुई हैं तब से आईपीएल से सुपर ओवर ही गायब हो गया है। आपको बता दें कि साल 2021 में आखिरी बार सुपर ओवर का मुकाबला खेला गया था, जो दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ था। उससे पहले साल 2020 में 4 बार सुपर ओवर के मुकाबले हुए। इसमें दो मैच मुंबई इंडियंस और दो मैच पंजाब किंग्स के शामिल थे। पहली बार साल 2009 में सुपर ओवर मैच हुआ था। तब से अब तक 14 बार आईपीएल में सुपर ओवर के मुकाबले हो चुके हैं।
Super Over Rule in Hindi
क्या कहते हैं IPL Super Over के नियम
नियम के अनुसार मैच के टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला जाता है और दूसरी पारी के खत्म होने के 10 मिनट के बाद सुपर ओवर शुरू हो जाना चाहिए। मुकाबले में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करती है। सुपर ओवर उसी पिच पर खेला जाता है, जहां पूरा मैच आयोजित होता है। अंपायर्स वहीं खड़े रहते हैं, जहां वह मैच के लास्ट ओवर में खड़े होते हैं।
फील्डिंग करने वाली टीम को यह तय करना होता है कि वह किस एंड से गेंदबाजी करेगी। मैच के अंतिम ओवर में जैसी फिल्डिंग होती है, सुपर ओवर में भी वैसी रखनी होती है। सिर्फ 3 बल्लेबाज ही बल्लेबाजी कर सकते हैं और दो विकेट गिरते ही टीम ऑलआउट हो जाती है। दूसरी ओवर एक ही गेंदबाज को पूरे 6 गेंद डालने होते हैं। अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाए तो यह तब तक चलता रहेगा, जब तक मैच का नतीजा नहीं निकल जाता।
2021 के बाद से क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर?
साल 2021 में आईपीएल में आखिरी बार कोई मैच टाई हुआ था। तब से लेकर अब तक लगभग 200 मैच खेले जा चुके है लेकिन मैच टाई नहीं हुआ है। सुपर ओवर टाई मैच के बाद ही खेला जाता है। अब तक कुल 14 टाई मैच हुए हैं और दिल्ली कैपिटल्स के नाम सबसे ज्यादा बार सुपर ओवर जीतने का रिकॉर्ड है।

IPL के इतिहास में अब तक खेले गए सुपर ओवर मैच 

साल टीम बनाम टीम विजेता स्कोर वेन्यू
2009 KKR vs RR राजस्थान रॉयल्स 150 केपटाउन
2010 CSK vs PBKS पंजाब किंग्स 136 चेन्नई
2013 RCB vs DC रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 152 बेंगलुरु
2013 SRH vs RCB सनराइजर्स हैदराबाद 130 हैदराबाद
2014 KKR vs RR राजस्थान रॉयल्स 152 आबुधाबी
2015 PBKS vs RR पंजाब किंग्स 191 अहमदाबाद
2017 GL vs MI मुंबई इंडियंस 153 राजकोट
2019 DC vs KKR दिल्ली कैपिटल्स 185 दिल्ली
2019 MI vs SRH मुंबई इंडियंस 162 मुंबई
2020 DC vs PBKS दिल्ली कैपिटल्स 157 दुबई
2020 RCB vs MI रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 201 दुबई
2020 SRH vs KKR कोलकाता नाइट राइडर्स 163 आबुधाबी
2020 MI vs PBKS पंजाब किंग्स 176 दुबई
2021 SRH vs DC दिल्ली कैपिटल्स 159 चेन्नई
Shreya News
Author: Shreya News

Leave a Comment

READ MORE

  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • buzzopen

READ MORE

Join Us