SUBSCRIBE NOW

Search
Close this search box.
Home » जिला समाचार » जिला अस्पताल में दो साल पहले डीएमएफ की राशि से हुई खरीदी में गड़बड़ी की होगी जांच

जिला अस्पताल में दो साल पहले डीएमएफ की राशि से हुई खरीदी में गड़बड़ी की होगी जांच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्रेया न्यूज़ ,

आदेश से हटकर दूसरी कंपनी की सामग्री खरीदी, कमिश्नर ने चार अधिकारियों की बनाई जांच टीम

शाहडोल•May 02, 2024 / 12:46 pm•
शहडोल.| जिला अस्पताल शहडोल में आदेश से हटकर दूसरी कंपनी के चिकित्सा सामग्री की खरीदी करने के मामले में गड़बड़ी पर कमिश्नर ने जांच बैठा दी है। कमिश्नर ने जांच के लिए चार अधिकारियों की टीम बनाई है। इसमें डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे को जांच समिति का अध्यक्ष बनाया है। साथ ही भैया लाल पटेल एसडीओ (ईएम) शहडोल, सहायक अधीक्षक रजनीश मिश्रा व सहायक ग्रेड 2 ओपी चढ़ार को शामिल किया है। मामला लगभग दो साल पहले का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, क्रय समिति द्वारा भौतिक सत्यापन कराकर प्रमाण पत्र देयकों के साथ कलेक्टर के पास भेजा गया था, तब गड़बड़ी उजागर हुई थी।
कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए जवाब भी मांगा था। बताया जा रहा है कि डीजी सेट डीजल जनरेटर खरीदा गया था। अक्टूबर 2021 में वर्णित सामग्री और प्रशासकीय स्वीकृत आदेश में उल्लेखित सामग्री के मॉडल व विवरण में अंतर पाया गया था। नोटिस में वित्तीय अनियमितता की भी बात कही थी। इस मामले में दो वेतनवृद्धियां रोकने की कार्रवाई प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई थी। मामला लंबे समय से शांत था। अब दोबारा कमिश्नर ने जांच बैठाई है।

Shreya News
Author: Shreya News

Leave a Comment

READ MORE

  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • Marketing Hack4u

READ MORE

Join Us