SUBSCRIBE NOW

FOLLOW US

Search
Close this search box.
Home » राजनीति » केजरीवाल से मिलने जेल पहुंची पत्नी सुनीता:मंत्री आतिशी भी साथ; AAP का दावा- पहले तिहाड़ प्रशासन ने परमिशन नहीं दी थी

केजरीवाल से मिलने जेल पहुंची पत्नी सुनीता:मंत्री आतिशी भी साथ; AAP का दावा- पहले तिहाड़ प्रशासन ने परमिशन नहीं दी थी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्रेया न्यूज़ ,

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने जेल पहुंची हैं। आम आदमी पार्टी ने दावा किया था पहले जेल प्रशासन ने मुलाकात की परमिशन देने से इनकार कर दिया था।

सुनीता और आतिशी, केजरीवाल से मुलाकात करने दोपहर 12:30 पहुंचीं। आतिशी की मीटिंग एक हफ्ते पहले फिक्स की गई थी। इसके बाद 30 अप्रैल यानी अगले दिन पंजाब CM भगवंत मान की केजरीवाल से मिलेंगे।
केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को शराब नीति केस में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें तिहाड़ भेज दिया गया। उनकी न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ाई गई है। आज उनकी हिरासत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
मुलाकात के लिए हफ्ते में 2 स्लॉट बुक रहते हैं- तिहाड़ तिहाड़ के अधिकारियों का कहना था कि किसी व्यक्ति से मिलने के लिए एक हफ्ते में दो स्लॉट ही बुक किए जा सकते हैं। आतिशी और भगवंत मान ने पहले ही CM से मिलने के लिए स्लॉट की बुकिंग कर दी थी। इसी वजह से उन्हें परमिशन मिल गई, लेकिन सुनीता केजरीवाल ने बाद में अनुमति मांगी।
AAP ने कहा- जेल प्रशासन को आतिशी के साथ सुनीता केजरीवाल का भी नाम भेजा गया था
इसके पहले, आम आदमी पार्टी ने कहा था कि जेल नियमों के मुताबिक हफ्ते में दो मीटिंग हो सकती हैं और हर मीटिंग में दो लोग रह सकते हैं। इसी हिसाब से 29 अप्रैल के लिए आतिशी के साथ सुनीता केजरीवाल का नाम भी मेल के जरिए तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजा गया था, लेकिन जेल प्रशासन की तरफ से सुनीता केजरीवाल की मुलाकात रोक दी गई।
AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में लिखा कि जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। क्या अब एक पत्नी अपने पति से भी नहीं मिल सकती?
सुनीता केजरीवाल ने रोड शो किया, बोलीं- आपका CM शेर है, उसे कोई तोड़ नहीं सकता
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रविवार को AAP के लिए प्रचार किया। उन्होंने वेस्ट दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार महाबल मिश्रा के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को BJP पिछले एक महीने से जबरदस्ती जेल में डाला हुआ है। किसी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं कहा। इसके बावजूद मुख्यमंत्री जेल में हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अभी जांच चल रही है। अगर ये जांच 10 साल चलेगी तो क्या 10 साल उन्हें जेल में रखेंगे। पहले कोई भी आदमी जेल में तब ही जाता था, जब कोई अदालत उसको दोषी करार करती थी। अभी इनका नया सिस्टम आया है, जब तक जांच चलेगी, जब तक मुकदमा चलेगा, तब तक वह जेल में रखेंगे। यह तो सरासर गुंडागर्दी है।
जेल में 23 अप्रैल को केजरीवाल को पहली बार इंसुलिन दी गई
दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। इसके पहले केजरीवाल की कस्टडी 1 अप्रैल से 15 अप्रैल, फिर 23 अप्रैल तक बढ़ाई गई थी। कोर्ट के इस आदेश के बाद केजरीवाल अब लोकसभा चुनाव के दूसरे (26 अप्रैल) और तीसरे (7 मई) फेज की वोटिंग के दौरान भी जेल में रहेंगे।
तिहाड़ प्रशासन ने 23 अप्रैल को बताया कि केजरीवाल को कम खुराक वाली इंसुलिन की 2 यूनिट दी गईं, क्योंकि उनका शुगर लेवल 217 हो गया था। एम्स की टीम ने कहा था कि शुगर लेवल 200 पार होने पर उन्हें इंसुलिन दी जा सकती है।
Shreya News
Author: Shreya News

Leave a Comment

READ MORE

  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • buzzopen

READ MORE

Join Us