SUBSCRIBE NOW

Search
Close this search box.
Home » जिला समाचार » कमिश्नर ने ली संभागीय समीक्षा बैठक : अधिकारियों को दी चेतावनी, बोल – ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या मिलने पर होगी कार्यवाही

कमिश्नर ने ली संभागीय समीक्षा बैठक : अधिकारियों को दी चेतावनी, बोल – ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या मिलने पर होगी कार्यवाही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्रेयान्यूज़,

शहडोल। शहडोल संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का सतत रूप से भ्रमण करने का दूर – दराज के गांव में जाकर पेयजल व्यवस्था की निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिए

कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि जहा हैंडपम्प ख़राब है , नल जल योजनाएं बंद पड़ी है , ऐसे जगहों में शीघ्र सुधार करे और लोगो को शुद्ध पेयजल समुचित मात्रा में उपलब्ध कराये।

हर गांव से दूर करे पेयजल की समस्या

कमिश्नर ने कहा की ग्रीष्म कल में हर एक गांव में पेयजल की समस्या का निराकरण करना हम सब का लक्ष्य है। कमिश्नर ने निर्देश दिया की
शहडोल संभाग के सभी सभी नागरिको और ग्रामीणों को समुचित पेयजल उपलब्ध हो , इसके लिए लोग स्वास्थ यांत्रिकी विभाग और जल निगम के अधिकारी – कर्मचारी समन्वय बनाकर निरंतर कार्य करे।

खाली पड़े तालाब को भी भरे
कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की जिन क्षेत्रों में पेयजल के स्त्रोत सूख गए है , ऐसे गाओ में जहा पेयजल से भरे कूप
है,और नलकूप है , उनका अधिकरण करना सुनिश्चित किया जाये और ग्रामीणों की समुचित पेयजल उपलब्ध कराई जाए।

ख़राब हैंडपंप की तत्काल सुधारे
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि ग्रीष्मकाल में लोकस्वास्थ यांत्रिकी विभाग का मैदानी अमला सजगता के साथ कार्य करे।
जहा नल जल योजनाएं और हैंडपंप ख़राब होने की शिकायते मिलती है , ऐसी शिकायतों का निराकरण अधिकारी तत्काल करना सुनिश्चित करे।

लापरवाही मिलने पर होगी कार्यवाही
कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को चेतवानी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की शिकायत मिलने पर सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Shreya News
Author: Shreya News

Leave a Comment

READ MORE

  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • Marketing Hack4u

READ MORE

Join Us